रामगढ़ (अलवर).पंचायती राज चुनावों 2020 की घोषणा के बाद संभावित उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर बैनर और अन्य प्रचार सामग्री से दीवारों को रंगना शुरू कर दिया है. उम्मीदवार समर्थक सरकारी संपत्ति पर भी पोस्टर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. बार-बार पोस्टर की शिकायतें मिलने पर रामगढ़ एसडीएम रेणु मीणा ने विकास अधिकारी को पोस्टरों को हटाने के निर्देश दिए.
एसडीएम रेणु मीणा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरपंच पद हेतु उम्मीदवारों की ओर से सरकारी और निजी संपत्ति पर पोस्टर लगाए हुए हैं जबकि नियमों के अनुसार आचार संहिता के दौरान किसी भी उमीदवार की ओर से स्कूल और सरकारी कार्यालयों की दीवारों, बिजली पोल, कार्यालयों के संकेतक बोर्ड एवं अन्य स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाना आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए एसडीएम मीणा द्वारा विकास अधिकारी को निर्देशित कर सभी ग्रामपंचायतों से हटाने के निर्देश दिए गए.