राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : पोस्टर और बैनर से अटी दीवारें, रामगढ़ पंचायत समिति में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

अलवर जिले में पंचायत चुनाव के दौरान उम्मीदवार समर्थक सरकारी संपत्ति पर भी पोस्टर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. रामगढ़ में बार-बार पोस्टर की शिकायतें मिलने पर एसडीएम रेणु मीणा द्वारा विकास अधिकारी को पोस्टरों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं.

Ramgarh Panchayat Samiti election, रामगढ़ पंचायत समिति
रामगढ़ पंचायत समिति में आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Jan 9, 2020, 7:31 PM IST

रामगढ़ (अलवर).पंचायती राज चुनावों 2020 की घोषणा के बाद संभावित उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर बैनर और अन्य प्रचार सामग्री से दीवारों को रंगना शुरू कर दिया है. उम्मीदवार समर्थक सरकारी संपत्ति पर भी पोस्टर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. बार-बार पोस्टर की शिकायतें मिलने पर रामगढ़ एसडीएम रेणु मीणा ने विकास अधिकारी को पोस्टरों को हटाने के निर्देश दिए.

रामगढ़ पंचायत समिति में आचार संहिता का उल्लंघन

एसडीएम रेणु मीणा ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद सरपंच पद हेतु उम्मीदवारों की ओर से सरकारी और निजी संपत्ति पर पोस्टर लगाए हुए हैं जबकि नियमों के अनुसार आचार संहिता के दौरान किसी भी उमीदवार की ओर से स्कूल और सरकारी कार्यालयों की दीवारों, बिजली पोल, कार्यालयों के संकेतक बोर्ड एवं अन्य स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाना आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए एसडीएम मीणा द्वारा विकास अधिकारी को निर्देशित कर सभी ग्रामपंचायतों से हटाने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- हाल-ए-मौसम: शीतलहर के कहर के बाद कई जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी, जयपुर के स्कूलों में छुट्टी के आदेश

वहीं दूसरी तरफ पंचायत समिति सभागार में पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम विकास अधिकारी सहित कनिष्ठ सायको की बैठक लेते हुए विकास अधिकारी प्रदीप रवानी ने सभी कार्मिकों को चुनाव सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए और कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय का कोई भी ग्राम विकास अधिकारी बिना अनुमति अपना मुख्यालय नहीं छोड़ें. ऐसा पाए जाने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संबंधित कार्मिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सभागार में सभी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details