रामगढ़ (अलवर). कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत पर नौगांवा के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचे और वहां पहुंचकर अधिकारियों ने ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुना.
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और रामगढ़ के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की लगातार शिकायतें मिल रही थी कि नौगांवा सामुदायिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ विशांत जैन मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और मरीजों को सही तरीके से नहीं देखते हैं. वहीं रात को जो मरीज आते हैं. उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं.
cmho अचानक पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले भी शिकायतें आई थी. उन्होंने डॉक्टर को आरोप पत्र भी थमाया था, लेकिन आरोप पर कार्रवाई करने नहीं करने के कारण इनकी शिकायतें लगातार बढ़ती गई. उन्होंने बताया कि मरीजों को बिना किसी कारण के परेशान करते हैं और आज भी जब जांच करने वहां पहुंचे तो उन्होंने किसी भी तरीके की जानकारी देने से इनकार किया.
पढ़ेः भारत में मेगा फूड पार्क- महत्व और आगे का सफर
कार्यवाहक सीएमएचओ के के मीणा ने डॉक्टर निशांत जैन को एपीओ किया. अग्रिम आदेश तक सीएमएचओ ऑफिस में ड्यूटी देने को कहा. नौगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी सुचारू रूप से चालू रखने के लिए एक अन्य डॉक्टर को लगाया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में चिकित्सा अधिकारी विशांत जैन की उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी. जिससे मरीजों को किसी भी तरीके की परेशानी नहीं हो.