राजगढ़ (अलवर).कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश मीना ने शनिवार की शाम औचक निरीक्षण किया. मीना ने इमरजेंसी डिस्प्ले बोर्ड को एमओटी कक्ष से हटाकर बाहर वार्ड के सामने लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने इमरजेंसी रजिस्टर की जांच की और इमरजेंसी में स्टाफ नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की. फर्स्ट ग्रेड नर्सिग स्टॉफ की शाम व रात को ड्यूटी लगाई जाने की बात कही.
चिकित्सालय में सुरक्षा दीवार को ऊंचा कराने, चिकित्सालय परिसर में भरने वाले पानी की निकासी के समाधान के लिए एमआरएस की मीटिंग बुलाकर समस्या समाधान की बात दोहराई. साथ ही मेडिकल उपभोक्ता भण्डार की दुकान का निरीक्षण किया. दवाओं पर धूल-मिट्टी जमा होने पर नाराजगी जताई एवं चिकित्सों द्वारा लिखी गई दवाईयों की पर्चियों की जांच की.