अलवर.कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को अलवर के तिजारा पहुंचे. सम्मेलन में शामिल होने के बाद उन्होंने तिजारा मंदिर में भगवान के दर्शन किए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ईस्टर्न कैनाल योजना को बंद नहीं किया (CM Gehlot on ERCP) जाएगा. साथ ही नीति आयोग की बैठक में राजस्थान के सभी मुद्दों को मजबूती से रखा गया है.
इस दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की ईस्टर्न कैनाल योजना को बंद नहीं किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे राष्ट्रीय योजना बनाने की घोषणा की थी. लेकिन आज वे अपनी बात से मुकर रहे हैं. प्रदेश सरकार ने इसके लिए बजट निर्धारित कर दिया है. उन्होंने कहा कि भरतपुर में साधु-संतों ने जो प्रदर्शन किया. उसके बाद सरकार ने उनकी सभी बातें मानी, जिस खनन को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था, वह वैध खनन है. उसमें अवैध खनन जैसा कुछ नहीं है. लेकिन उसके बाद भी सरकार ने उनकी बात मानते हुए खान का आवंटन कैंसिल किया. साधु संतों के बीच हुई बातचीत से वो संतुष्ट थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने आत्महत्या क्यों की. इस बात का पता नहीं चल पाया. भरतपुर सांसद पर हुए हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें:नीति आयोग की 7वीं बैठक, CM गहलोत ने उठाया ERCP सहित ये मुद्दा