मालाखेड़ा (अलवर).कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन 2.0 जारी है. जिसके तहत सिर्फ आवश्यक चीजों की ही दुकानें खुलेंगी. लेकिन मालाखेड़ा कस्बे में केंद्र और राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद भी लॉकडाउन के दौरान कपड़े के दुकान खुले दिखे. क्षेत्र के गांधी चौक में कपड़े की दुकान खुली देख तहसीलदार को सूचित किया गया.
सूचना पाकर तहसीलदार, कार्यपालक, मजिस्ट्रेट अनुराग हरित और मालाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. जिन्होंने देखा की 3 ग्राहक खरीदारी भी कर रहे हैं. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन और केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की एडवाइजरी का उल्लंघन भी साफ नजर आया. इस पर मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग ने मौका पर्चा बनाते हुए कपड़े की दुकान को सील दिया. साथ ही उस पर मौका पर्चा और आदेश भी चस्पा कर दिए गए.