राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बढ़ते कोरोना प्रभाव के चलते सामान्य अस्पताल में बंद हुए ऑपरेशन

अलवर में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और इस बीच अब डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ भी पॉजिटिव आने लगे हैं. ऐसे में जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में ऑपरेशन बंद कर दिए गए हैं, जहां केवल अब इमरजेंसी ऑपरेशन किए जा रहे हैं.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
कोरोना प्रभाव के चलते सामान्य अस्पताल में बंद हुए ऑपरेशन

By

Published : Dec 2, 2020, 11:38 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी बढ़ रहा है. इसी बीच जिले के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ भी पॉजिटिव आने लगे हैं. ऐसे में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. जिसमें केवल अब इमरजेंसी ऑपरेशन किए जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है.

कोरोना प्रभाव के चलते सामान्य अस्पताल में बंद हुए ऑपरेशन

राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में अलवर के अलावा मेवात, हरियाणा व आसपास के जिलों से लोग इलाज के लिए आते हैं. आमतौर पर ओपीडी में 3 हजार 800 से 4 हजार लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में प्रतिदिन 20 से अधिक ऑपरेशन होते हैं. वहीं, कोरोना की शुरुआत में मार्च महीने में संक्रमित मरीजों का इलाज सामान्य अस्पताल में हो रहा था. इसलिए अस्पताल में ऑपरेशन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी लेकिन कुछ महीने बाद अस्पताल को कोविड फ्री बनाया गया था.

पढ़ें:कोटा: रामगंजमंडी में भाजपा के दो प्रत्याशियों का नामांकन खारिज, मिलाकर कुल 74 पर्चे हुए खारिज

जिसके बाद अस्पताल में ऑपरेशन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. अलवर के सामान्य अस्पताल में सर्जरी विभाग में ईएनटी डेंटल हड्डी में नेत्र विभाग भी शामिल है. सभी विभागों के मिलाकर प्रतिदिन 30 से अधिक ऑपरेशन होते हैं. साथ ही ऑपरेशन से पहले मरीज को भर्ती किया जाता है. उसके बाद उसका ऑपरेशन होता है. कोरोना के डर से लोग सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए कम पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details