अलवर. जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी बढ़ रहा है. इसी बीच जिले के डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ भी पॉजिटिव आने लगे हैं. ऐसे में अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. जिसमें केवल अब इमरजेंसी ऑपरेशन किए जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में अलवर के अलावा मेवात, हरियाणा व आसपास के जिलों से लोग इलाज के लिए आते हैं. आमतौर पर ओपीडी में 3 हजार 800 से 4 हजार लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं. हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में प्रतिदिन 20 से अधिक ऑपरेशन होते हैं. वहीं, कोरोना की शुरुआत में मार्च महीने में संक्रमित मरीजों का इलाज सामान्य अस्पताल में हो रहा था. इसलिए अस्पताल में ऑपरेशन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी लेकिन कुछ महीने बाद अस्पताल को कोविड फ्री बनाया गया था.