अलवर. अलवर के जिला अस्पताल में कर्मचारियों के साथ छुआछूत का मामला सामने आया है. फ्लोटिंग वार्ड की महिला नर्सिंग स्टॉफ ने कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद पानी पीने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर किया व विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान तीनों हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई. मरीज गंदगी व बदबू से परेशान होते रहे.
अस्पताल में चारो ओर गंदगी और बदबू फैलीः हॉस्पिटल में काम करने वाले सफाई सुपरवाइजर अरविंद कुमार ने बताया कि दो सफाई कर्मचारी राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल के फ्लोटिंग वार्ड में सफाई पर लगे हुए हैं. उन कर्मचारियों को पीने का पानी नहीं दिया जाता है. इसके अलावा वार्ड में कर्मचारियों को बैठने की व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में दिनभर कर्मचारी परेशान रहते हैं. अगर कर्मचारी पानी पीने के लिए बाहर जाते हैं, तो नर्सिंग स्टॉफ उसकी शिकायत अस्पताल के उच्च अधिकारियों से करते हैं. ऐसे में अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मंगलवार को काम बंद करके विरोध प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा किया. राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, जनाना अस्पताल व गीतानंद शिशु अस्पताल में कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया. इस दौरान तीनों अस्पताल में मरीज परेशान होते रहे. अस्पताल में चारों तरफ गंदगी व बदबू से हाल बेहाल था.