अलवर.बगड़ तिराहा पुलिस थाने के अंतर्गत बगड़ मेव गांव में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने 30 जनों को गिरफ्तार किया है. इन 30 जनों को अदालत में पेश किया गया. जिनमें से 2 को जमानत मिल गई और 28 जनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में एक कार में से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है.
बगड़ तिराया थानाधिकारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि साबिर पुत्र जान मोहम्मद, वाजिब खां पुत्र लल्लू खां, सद्दाम पुत्र दीन मोहम्मद, इमरान खां पुत्र असर खां, असर खां पुत्र धूप सिंह, आबिद पुत्र उस्मान खां, मुस्ताक पुत्र रसूल खां, अलताब खां पुत्र अनवर खां, सुबेदीन पुत्र लल्लू खां, खुर्शीद खां पुत्र लल्लू खां निवासी बगड मेव थाना बगड तिराया अलवर के हैं. दूसरे पक्ष (सक्का समुदाय) के लोगो में शहजाद पुत्र मुहुल, शौकत पुत्र हजमत, आजाद पुत्र नवी, अकबर खा पुत्र जुम्मे खां, सुभान पुत्र ईमाम, रफीक पुत्र दीन मोहम्मद, असलूफ पुत्र इमाम खां, सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान, हक्कू पुत्र जान मोहम्मद, राहुल पुत्र मजीद, साहुन पुत्र मजीद निजामुद्दीन पुत्र अन्दुल हमीद, मुकीम पुत्र मुबीन, आबिद पुत्र नसरु, सलेम पुत्र महबूब, अजिय पुत्र नहवी, आलीम पुत्र आसीन खां, युनुस पुत्र सुबेदीन निवासी बगड़ मेव पुलिस थाना बगड तिराया जिला अलवर को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें:Woman molested in Alwar: महिला से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 दर्जन से अधिक लोग घायल