अलवर.जिले के नगर परिषद की टीम ने पॉलिथीन बैग से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है. जिसमें दिल्ली से अलवर पॉलिथीन बैग लाए गए थे. वहीं नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय मानकों से कम माइक्रोन की यह पॉलिथीन बैग है, इसलिए इसको नियमानुसार नष्ट कराया जाएगा.
बता दें कि अलवर सहित पूरे प्रदेश में प्लास्टिक बैग के उपयोग पर सरकार ने रोक लगा दी है. बावजूद उसके लोग धड़ल्ले से दुकानों पर प्लास्टिक बैग को काम में इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं अलवर नगर परिषद की टीम की तरफ से आए दिन प्लास्टिक बैग बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
साथ ही इनके उपयोग को लेकर भी आए दिन लोगों को जागरूक किया जाता है. इसी के तहत नगर परिषद के अतिक्रमण टीम को दिल्ली से एक ट्रक में पॉलिथीन बैग अलवर आने की जानकारी मिली. इसपर नगर परिषद की टीम ने ट्रक को चेक किया तो उसमें बड़ी संख्या में पॉलिथीन बैग थे.