राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण तो झेलना पड़ा लोगों का विरोध - alwar latest news

अलवर के भिवाड़ी में नगरपरिषद की ओर से एक विशेष अभियान के तहत जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान अस्थाई दुकानदारों और परिषद की टीम के बीच झड़प भी हुई. इसके साथ ही कुछ दुकानों का सामान भी जब्त किया गया.

अलवर की खबर, removed encroachment

By

Published : Nov 6, 2019, 9:41 AM IST

अलवर (भिवाड़ी). जिले में नगरपरिषद की ओर से बुधवार को भीड़भाड़ इलाके से अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान अस्थाई दुकानदारों और परिषद की टीम के बीच झड़प भी हो गई. जिसे बाद में भिवाड़ी पुलिस की मदद से शांत करवाया गया.

नगरपरिषद ने भीड़भाड़ इलाके से अतिक्रमण हटाया

बता दें कि भिवाड़ी में सेंट्रल मार्केट और समतल मोड़ का इलाका काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां पर सरकारी अस्पताल के आस-पास काफी तादाद में अस्थाई दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ था. इन अस्थाई दुकानों की वजह से हर समय भारी जाम की स्थिति बनी रहती थी. जिससे अस्पताल में आने वाली एम्बुलेंस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट

इसी को लेकर प्रशासन की तरफ से कई बार इन को नोटिस भी दिया गया फिर भी अस्थाई दुकान वहीं जमी रही. जिसको लेकर बुधवार को नगरपरिषद की ओर से एक विशेष अभियान के तहत जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया और कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान दुकानदार और अधिकारियों में तीखी नोकझोक होती नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details