अलवर. शहर में नगर परिषद के दस्ते के द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम की गई दादागिरी का एक वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि किस तरह अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारी दुकानों से ड्राई फ्रूट्स, नमकीन और अन्य पैकेट्स को लूट कर ले जा रहे है.
परिषद के कर्मचारियों ने मचाई लूट इस घटना के बाद परिषद की टीम की कार्यवाही सवालों के घेरे में आ गई है. कर्मचारी गए तो थे अतिक्रमण हटाने, लेकिन वहां जाने के बाद उनका रुख ही बदला हुआ नजर आया, वो लोग अतिक्रमण हटाने के बजाय खुद सामान लेकर जाते हुए दिख रहे है.
बताया जा रहा है कि शहर में नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए चूड़ी मार्किट, घंटाघर, कलाकंद मार्केट में कार्यवाही करने गए थे. वहीं बाजार में खुलेआम लूट का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो देखने के बाद नगर परिषद आयुक्त ने मामले की जांच करना का आदेश दिया है और दोषियों पर कार्यवाही की बात कही गई.
पढ़े: BJP के कवि सम्मेलन में शामिल होंगे कुमार विश्वास, अटकलों का दौर शुरू
बता दे कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे नगर परिषद की टीम अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी. वापिस लौटते हुए परिषद की अतिक्रमण रोधी दस्ते के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने की बजाय खुद सामान लूटते हुए दिखाई दे रहे है.
वहीं अलवर नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के द्वारा बुधवार को अलवर शहर के प्रमुख मार्गों के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाओ दस्ते को देखकर दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया और वह अपना सामान हटाने लगे. पूर्व में भी नगर परिषद की अतिक्रमण हटाओ कार्यवाही का व्यपारियो ने विरोध किया था, लेकिन इस घटना के बाद व्यापारियों को मौका मिल गया है और इसकीं शिकायत करने के लिए व्यापारियों के द्वारा रणनीति बनाई जा रही है.
पढ़े: पंजाब विस्फोट : लापता लोगों को मलबे में तलाश रहा बचाव दल
नगर परिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. क्योंकि लगातार शिकायत मिल रही थी कि चूड़ी मार्केट में फिर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. उसके बाद चूड़ी मार्केट सब्जी मंडी होप सर्कस वीर चौक टाउन हॉल सहित आसपास के बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया और स्थाई अतिक्रमण को तोड़ा भी गया. कई दुकानदारों के सामान जप्त किए हैं.