राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमूं बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बानसूर, कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान - ETV Bharat news

100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर बीजेपी देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है और जनता से संवाद कर रही है. इसी कड़ी में चौमूं के भाजपा विधायक रामलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर अलवर के बानसूर पहुंचे हैं. जहां उन्होने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

100 crore vaccine, MLA Ramlal Sharma
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर बानसूर

By

Published : Oct 21, 2021, 3:22 PM IST

बानसूर (अलवर). भाजपा विधायक रामलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर अलवर के बानसूर पहुंचे हैं. जहां उन्होने 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी सरकार बचाने में लग रहे हैं.

जिला पार्षद एवं पंचायत राज चुनाव को लेक विधायक रामलाल शर्मा का बानसूर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं बानसूर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना वॉरियर्स का माला साफा पहनाकर स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई

इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा बीजेपी अलवर जिले के जिला परिषद में खड़े प्रत्याशियों के साथ वार्ता की और उनके साथ क्षेत्र का दौरा किया. विधायक रामलाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 100 करोड़ वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने पूरा कर लिया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई और आभार व्यक्त किया. वहीं रामलाल शर्मा ने अलवर जिले के पंचायती राज चुनाव को लेकर कहा कि अलवर जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में भय का माहौल है और अलवर जिले में कानून व्यवस्था भी ठप हो चुकी है. जिसका खामियाजा राज्य सरकार को पंचायती राज चुनाव में चुकाना होगा.

यह भी पढ़ें.हम गुजरात में सरकार बनाएंगे और 25 साल की भाजपा की विफलताओं को लेकर सड़कों पर उतरेंगे : रघु शर्मा

15 दिन से लगातार कर रहे हैं अलवर जिले का दौरा

विधायक शर्मा ने कहा 15 दिन से लगातार अलवर जिले का दौरा कर रहे हैं. जिस तरीके के हालात जिले के अंदर बने हुए हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है प्रदेश सरकार कहती है कि सरकार संवेदनशील पारदर्शी जवाबदेही सरकार है. जिस प्रकार अलवर में हालात देखने को मिल रहे हैं, कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. कुछ दिन पहले ही हरीश जाटव की सरेआम हत्या की जाती है. जिसका वीडियो वायरल हुआ, बैरवा की हत्या की जाती है और भिवाड़ी के अंदर सरेआम फायरिंग की घटना सामने आई है. इस प्रकार की घटनाओं से आम आदमी दहशत के अंदर है. इसी चीज को लेकर भाजपा ने चुनाव मुद्दा भी बनाया है. क्या प्रदेश के कांग्रेस के एक भी विधायक सक्षम और योग्यता धारी या विश्वास पात्र नहीं है. प्रदेश के मुख्यमंत्री उनको गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दे सकते हैं. यह मंत्रालय ऐसा है दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग चाहिए. आज मुख्यमंत्री सिर्फ अपने सरकार को बचाने में लगे हैं. जनता की समस्याओं के समाधान में यह जनता की वेलफेयर इस स्कीम को धरातल पर उनकी प्राथमिकता नहीं है.

यह भी पढ़ें.विधानसभा समितियों के कामकाज की समीक्षा, स्पीकर सीपी जोशी ने बुलाई अहम बैठक

राज्य सरकार पर साधा निशाना

साथ ही उन्होने कहा कि सरकार अलवर जिले में हो रही अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. सरकार अपने वादों में विफल हुई है तथा कोई भी घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है. मुख्यमंत्री केवल अपनी सरकार को बचाने में लगे हुए हैं. उन्होंने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं लेकिन 2018 के बाद से राज्य सरकार ने 10 से 12% सेस लगाया है अगर सरकार इनमें कुछ राहत दे तो आमजन तक राहत पहुंच सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details