जयपुर.राजधानी में शुक्रवार से देवउठनी ग्यारस पर शादी विवाह की धूम दिखेगी. लेकिन इन शादियों के रंग में भग डालने के लिए शातिर चोर भी सतर्क हो गए है. ऐसे में अब यदि आपके भी घर में शादी है तो जरा पुलिस की ओर से जारी पोस्टर को अपने विवाह स्थल पर जरूर लगाएं. जिससे विवाह में होने वाली चोरी की वारदातों पर लगाम लग सके.
दरअसल, डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने एक मुहिम चलाते हुए शादी समारोह में चोरी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए चित्रकूट थाना पुलिस ने एक पोस्टर लॉन्च किया है. पोस्टर में आमजन को जागरुक करने के लिए सावधानी बतरने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए है. इन पोस्टरों को विवाह स्थल, कॉलोनियों, में लगाया जाएगा. साथ ही आमजन को भी वितरित किया जाएगा.
क्योंकि अक्सर शादी समारोह में शातिर चोर कीमती सामान, नगदी और आभूषणों से भरे बैग पार कर लेते है. ऐसे में पुलिस की अपील है कि इन पोस्टरों को वो विवाह स्थल पर लगाएं और सभी को सतर्क करें. बता दें कि इस पोस्टर में खासतौर पर शादियो में शातिर बाल अपचारी और संदिग्ध व्यक्तियों से सावधान रहने का जिक्र किया गया है. क्योंकि अमूमन कीमती बैग उठाने वाली गैंग ज्यादातर छोटे बच्चों से बैग उठाने का काम करवाती है. ये गैंग खासतौर पर मध्यप्रदेश, कडिया क्षेत्र की होती हैं. जो उनकी भाषा और कद काठी से आसानी से पहचाना जा सकते हैं.