रामगढ़ (अलवर).क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच प्रभारी डॉ. कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य जांच में बच्चों का परीक्षण हमारी टीम के डॉ. कौशल किशोर शर्मा, डॉ. कलयना और डाक्टर अंजली वर्मा के द्वारा किया जा रहा है.
जिसमें बच्चों की आंख, कान, गला से संबंधित बिमारी से ग्रसित जांच की जा रही है. वहीं जिन बच्चों में कोई भी बिमारी दिख रही है, उसे सीएचसी रामगढ़ रैफर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण जांच परीक्षण तीन दिन तक चलेगा.