रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस और साइकिल वितरण समारोह पूर्वक मनाया गया. जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. साथ ही एक मूक-बधिर दिव्यांग बालक देव द्वारा फिल्मी गाने कि धुन पर डांस किया गया.
रामगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस और साइकिल वितरण का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर खां ने अपने संबोधन में पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी जयंती के बारे में जानकारी दी और साइकिल वितरण समारोह में उपस्थित बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही कहा कि लड़कियां लड़कों से आगे बढ़ देश के विकास में योगदान दे रही है. इसलिए आपको भी अपनी पढ़ाई जारी रखनी है.
पढ़ेंः अलवरः पीड़िता ने डीएसपी के सामने दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लगाई गुहार
इसी के साथ ही विधायक साफिया जुबेर खान की ओर से रामगढ़ में सरकारी कॉलेज खुलवाने और सीनियर सेकेंड्री स्कूल प्रांगण को इंटरलाकिंग से पक्का कराने की घोषणा की. साथ ही रामगढ़ में मुंशिफ कोर्ट को क्रमोन्नत करा एसीजेएम कोर्ट खुलवाने पर रामगढ़ बार एसोसिएशन की ओर से विधायक साफिया जुबेर खान का स्वागत किया गया. वहीं इस अवसर पर साइकिलें वितरित की गई.
बालसभा समारोह की अध्यक्षता विधायक साफिया जुबेर खां की ओर से की गई. विशिष्ट अतिथि के रूप एसडीएम रेनू मीणा, अतिथि कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष विमल जैन, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सीबीईओ जगदीश जाटव, एसीबीईओ अकबर खां, अधिवक्ता राजकुमार यादव, लख्मी चंद सैनी, पस सदस्य नीरज शर्मा, सरपंच देवेंद्र दत्ता, शादी खां, डाल चंद चौहान, रामलाल मीणा सहित अनेक गणमान्य लोगों का शाला प्रधान रमेश पालिवाल, स्टाफ की तरफ से माल्यार्पण कर और साफा बांध कर स्वागत किया गया.