राजगढ़ (अलवर).जिले केमाचाड़ी कस्बे में बच्चों ने चीनी खिलौनों का बहिष्कार किया. सभी बच्चों ने चीन से बने खिलौने, पेन, पेंसिल और अन्य सामान का बहिष्कार करते हुए कहा कि हम चीन में बने हुए किसी भी सामान का उपयोग नहीं करेंगे. ना ही इन खिलौनों से खेलेंगे.
इन बच्चों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने पोस्टर के जरिए लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील भी की. इस दौरान बच्चों ने कहा कि सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि चाइना द्वारा चलाए गए एप का भी लोग इस्तेमाल ना करें. इन बच्चों ने भारतीय खेलों पर ध्यान देने और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की बात कही.
कस्बे के रहने वाले शुभम शर्मा ने कहा कि चीन ने हमारे देश पर हमला किया है. हमारे 20 जवानों इस लड़ाई में शहीद हो गए हैं. ऐसे में हम चीनी सामानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे. शुभम ने सभी से अपील की सब लोग चीनी सामानों का बहिष्कार करें. जिस चीन के सामान खरीदकर हम उन्हें पैसे पहुंचा रहे हैं, उन्हीं पैसों से वे लोग हथियार खरीदकर हमारे ही सैनिकों को मार रहे हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर की छोटी चौपड़ पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इन बच्चों का हौसला देखकर उनके परिवार के सदस्यों ने भी चीनी सामानों का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प लिया. सभी ने देश के लिए शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन भी रखा. इस अवसर पर शुभम शर्मा, राजलक्ष्मी शर्मा, भरत लाल शर्मा, अंजली माथुर, तनु कुमारी, कनुप्रिया, सेम पाराशर, यस सैन, कोमल सैन, पूजा सैन सहित अनेक बच्चों उपस्थित रहे.