राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : बानसूर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप - अस्पताल में हंगामा

अलवर के बानसूर में एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने इसके बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया. पुलिस ने 2 डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्चे का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

अलवर का बानसूर अस्पताल, Child dies at Alwar, Doctor negligence at Bansoor
अलवर में बच्चे की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

By

Published : Feb 17, 2020, 11:22 PM IST

(बानसूर) अलवर. जिले के बानसूर में एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही एक बच्चे की जान पर भारी पड़ गई, इससे बच्चे की मौत हो गई. मामला बानसूर के एक निजी अस्पताल का है.

अलवर में बच्चे की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

परिजन बच्चे को खांसी-जुकाम की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टर ने बच्चे को देखा और उसे दूसरे डॉक्टर को इंजेक्शन लगाने के लिए कहा. जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगा और परिवार वाले बच्चे को लेकर घर पहुंचे तो रास्ते में ही बच्चा बेहोश हो गया. वापस फिर अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टर्स ने देखा और बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा कर दिया. सूचना पर बानसूर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और इस मामले की जानकारी ली.

पढे़ं:श्रीगंगानगर : पिता के बाद बेटा भी 'कर्ज' की जिंदगी से हारा, कर्जमाफी के बाद ही अंतिम संस्कार पर अड़े किसान

बच्चे के ताऊ के मुताबिक तीन दिन पहले बच्चे का जयपुर में इलाज चल रहा था. जयपुर से स्वस्थ्य होने के बाद उसे बानसूर लाया गया. फिर उसे खांसी-जुकाम की शिकायत थी. जिसके बाद उसे बानसूर अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टर्स ने बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया. इससे बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने दो डॉक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्चे का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details