अलवर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अलवर और टपूकड़ा आएंगे. वह सुबह 11 बजे अलवर पहुंचेंगे. सीएम अशोक गहलोत अलवर के मिनी सचिवालय का लोकार्पण करेंगे, उसके बाद चल रहे महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे.
जनसभा को सम्बोधित करेंगे सीएम अशोक गहलोत : अलवर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नटनी का बारा से बारा भड़कोल तक सड़क का निर्माण का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. उसके बाद सीएम गहलोत सरस डेयरी के पीछे मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर 12 बजे अलवर से हेलीकॉप्टर से टपूकड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे और साढ़े 12 बजे टपूकड़ा पहुंचकर महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे. सीएम अशोक गहलोत इसके बाद स्कूल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे टपूकड़ा से हेलीकॉप्टर से ग्राम पंचायत मुरलीपुरा तहसील शाहपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे.