भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी के विकास में राजस्थान सरकार इन दिनों कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे वर्तमान कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भिवाड़ी को लगातार विकास की राह पर अग्रसर करना चाहते हैं.
ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि भिवाड़ी के लिए ताबड़तोड़ नई नई योजनाएं और नई नई घोषणाओं की लिस्ट बयां कर रही है. इसी लिस्ट में ताजा घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी बीडा को और भी विकासशील बनाए जाने के लिए पावर दे दी हैं. इतना ही नहीं बीडा में खाली पड़े 27 पदों पर सीधी भर्ती कर नियुक्ति देने के साथ-साथ 9 नए पद भी सृजित किए हैं. साथ ही नए कोर्ट में 3 नए पदों का भी सृजन किया है.
इस संदर्भ में तिजारा विधायक संदीप यादव ने बताया कि उनकी मुलाकात पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भिवाड़ी की समस्याओं को लेकर हुई थी. जिसमें उन्होंने सभी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किए जाने का आश्वासन दिया.