बहरोड़ (अलवर).राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति बहरोड़ के तत्वाधान में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत ने बुधवार देर शाम को कस्बे में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे की हालत देख मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई.
मजिस्ट्रेट ने किया रैन बसेरे का किया निरीक्षण बता दें कि रैन बसेरे के परिसर में गंदगी और गंदा पानी भरा हुआ था. इस दौरान मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत ने नगरपालिका इओ को मौके पर बुलाकर साफ-सफाई के आदेश दिए. साथ ही चिकित्सा अधिकारी आदर्श को बुलाकर इस मामले से अवगत भी कराया.
पढ़ेंः 21वीं सदी के दौर में घूंघट और बुर्का प्रथा सही नहीं इसे हटाने के लिए चलना चाहिए अभियान : अशोक गहलोत
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक प्राधिकरण निर्देश पर सर्दी के शुरू होते ही प्रदेश में सभी सरकारी और एनजीओ के द्वारा संचालित रेन बसेरे की जगह को देखा गया. बहरोड़ कस्बे में संचालित रेन बसेरे में आने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाए जैसे बाथरूम, पीने के पानी की व्यवस्था और आने वाले गरीब असहाय लोगों के लिए गर्म कपड़ों की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
साथ ही सर्दी में रेन बसेरे में रहने वाले लोगों में अगर कोई बिमार व्यक्ति है. उसके इलाज के कड़े इंतजाम करने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि कस्बे में उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय के नजदीक ही रैन बसेरा बनाया गया है. न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष ने कहा कि वह समय-समय पर रैन बसेरे के मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करते रहेंगे.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री आवास पर हुए गुरूबाणी कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने की शिरकत
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमावत ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देश के अनुसार सर्दी के शुरू होते ही प्रदेश में सभी सरकारी और एनजीओ के द्वारा संचालित रेन बसेरों की जगह को देखा गया. बहरोड़ कस्बे में संचालित रैन बसेरे में आने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था ठीक है या नहीं. वहीं अच्छी व्यवस्था के निर्देश नगरपालिका को दिए है. इस दौरान मजिस्ट्रेट ने कहा कि समय-समय पर वह खुद इसकी जांच करेंगे की सब ठीक है या नहीं.