राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: सोडावास, झझारपुर ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों की लॉटरी में फेरबदल - Gram Panchayat Jhajharpur

अलवर के मुण्डावर में बुधवार को उपखंड कार्यालय परिसर में निकाली गई लॉटरियों में फेरबदल किया गया. सोडावास में कुछ वार्डों के पंच पद की लॉटरी बदली गई. झझारपुर में भी पंचों की लॉटरी में बदलाव किए गए.

alwar latest news, मुण्डावर उपखंड कार्यालय परिसर
वार्डपंचों की लॉटरी में हुए फेरबदल

By

Published : Feb 5, 2020, 5:50 PM IST

मुण्डावर (अलवर). जिले के मुण्डावर उपखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को पंचायत समिति मुण्डावर के अधीनस्थ सरकार के आदेशों से नवसृजन और पुनर्गठन में प्रभावित सोडावास और झझारपुर ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों की लॉटरी निकाली गई. बाकी सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंचों की लॉटरी पहले ही निकाली जा चुकी है.

वार्डपंचों की लॉटरी में हुए फेरबदल

लॉटरी प्रक्रिया के तहत ग्राम पंचायत सोडावास में सरपंच पद की लॉटरी तो यथावत रही, लेकिन वार्ड संख्या एक में ओबीसी, दो में एससी महिला, तीन में सामान्य, चार और पांच में सामान्य महिला, छह में एससी, सात, आठ और नौ में सामान्य, दस में सामान्य महिला और ग्यारह नम्बर वार्ड में ओबीसी महिला के वार्ड पंच पद की लॉटरी बदली गई.

इसी तरह ग्राम पंचायत झझारपुर में सरपंच पद की लॉटरी तो यथावत रही, लेकिन वार्ड पंचों की लॉटरी बदलकर एक नम्बर में सामान्य महिला, दो में एससी महिला, तीन में सामान्य, चार में एससी और पांच में ओबीसी के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. इस दौरान कार्यालय के बाहर ग्रामीणों का तांता लगा रहा.

पढ़ें- अलवर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

गहमागहमी के माहौल के बीच निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) सुनीता यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, नायब तहसीलदार अविनाश सहित निर्वाचन विभाग के कार्मिकों ने उपखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीणों के समक्ष लॉटरी निकालने का काम बुधवार दोपहर दो बजे से शुरू किया. इस दौरान निर्वाचन विभाग के कार्मिक और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details