रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि इस समय हुई बारिश से किसानों को खुशी नहीं हुई.
रामगढ़ में बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज इन दिनों जिले का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस चल रहा है. दो दिनों से दिन-रात गर्म हवा चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. अचानक मौसम के बदलाव से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. साथ ही जिले के तापमान में भी गिरावट आई है.
पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 को लेकर जयपुर पुलिस ने की ये विशेष तैयारी
वहीं किसानों को बारिश के कारण परेशानी हुई है, क्योंकि अब खेतों में कपास की बुवाई चालू हो गई है. बारिश के कारण बीज के खराब होने का खतरा रहता है. वैसे भी कपास का बीज काफी महंगा आता है और कोरोना के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति पहले से खराब है. ऐसे में दुबारा बुवाई करना बहुत कठिन होता है. मई का महीना भी शुरू हो गया है.
तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव
ग्लोबल वार्मिंग के असर से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह होते ही तेज धूप निकलने से वातावरण गरम हो जा रहा है. इसके साथ ही दिन के 10 बजे से ही गरम हवा चलनी शुरू हो जा रही है. ऐसे में हल्की सी लापरवाही लोगों को बीमार बना सकती है.