बहरोड़ (अलवर).नीमराणा थानां क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात ग्रामीणों ने दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर फतेहपुरा गांव में गोवंश से भरे केन्ट्रा गाड़ी को पकड़ लिया. केन्ट्रा गाड़ी में गो तस्करों ने गोवंश को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था. साथ ही उनके मुंह और पैर बांध रखे थे. इसके बाद ग्रामीणों ने नीमराणा पुलिस को मौके पर बुलाया और केन्ट्रा गाड़ी पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस गोवंश से भरी केन्ट्रा गाड़ी को थाने ले गई और मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. केन्ट्रा गाड़ी में 26 गोवंश भरे हुए थे, जिसमें से 12 गोवंश मृत मिले है. जबकि 14 गोवंश जीवित मिले हैं. पुलिस ने गोवंश को नागौरी गौशाला में भेजवा दिया है. जबकि मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफना दिया है. गो तस्कर रात का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गए थे.