राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में ग्रामीणों ने गोवंश से भरी गाड़ी को पकड़ा - alwar news

नीमराणा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात ग्रामीणों ने दिल्ली जयपुर हाइवे 8 से फतेहपुरा गांव में गोवंशों से भरे केन्ट्रा गाड़ी को पकड़ा. इसमें से 12 गोवंश की मौत हो चुकी है.

Alwar news, अलवर लेटेस्ट न्यूज, अलवर न्यूज, नीमराणा थाना अलवर न्यूज

By

Published : Aug 28, 2019, 10:08 AM IST

बहरोड़ (अलवर).नीमराणा थानां क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात ग्रामीणों ने दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर फतेहपुरा गांव में गोवंश से भरे केन्ट्रा गाड़ी को पकड़ लिया. केन्ट्रा गाड़ी में गो तस्करों ने गोवंश को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था. साथ ही उनके मुंह और पैर बांध रखे थे. इसके बाद ग्रामीणों ने नीमराणा पुलिस को मौके पर बुलाया और केन्ट्रा गाड़ी पुलिस को सौंप दिया.

बहरोड़ में पकड़ी गई गायों से भरी केन्ट्रा

पुलिस गोवंश से भरी केन्ट्रा गाड़ी को थाने ले गई और मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. केन्ट्रा गाड़ी में 26 गोवंश भरे हुए थे, जिसमें से 12 गोवंश मृत मिले है. जबकि 14 गोवंश जीवित मिले हैं. पुलिस ने गोवंश को नागौरी गौशाला में भेजवा दिया है. जबकि मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें दफना दिया है. गो तस्कर रात का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गए थे.

पढ़ें- जल परियोजनाओं का समय पर पूरा होना सुनिश्चित करें : सीएम गहलोत

गौरतलब है कि नीमराणा थानां क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात ग्रामीणों ने दिल्ली जयपुर हाइवे 8 पर फतेहपुरा गांव में गोवंश से भरे केन्ट्रा गाड़ी को पकड़ लिया. वहीं, पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details