राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अलवर में खुशी की लहर - अलवर मे जम्मू कश्मीर का जश्न

अलवर जिले में सोमवार को भाजपा की ओर से नंगली सर्किल पर केंद्र सरकार की ओर से संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया गया. भाजपा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की और पटाखे फोड़ कर खुशी जताई.

article370Revoke, article 370, alwar news,

By

Published : Aug 6, 2019, 12:41 AM IST

अलवर.अलवर जिले में अलग-अलग स्थानों पर लोग अनुच्छेद 370 को हटाने पर जश्न मना रहे हैं. अलवर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका और पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल के नेतृत्व में पटाखे फोड़ कर दिवाली की तरह उत्साह से जश्न मनाया. भाजपा नेताओं ने मोदी सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया है. वहीं युवाओं ने नंगली सर्किल पर आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. भाजपा नेताओं का कहना है कि अब भारत में एक देश, एक संविधान और एक झंडा होगा. उन्होने ये भी कहा की अब जम्मू कश्मीर पर होने वाले खर्च में भी कमी आयेगी. इस से जम्मू कश्मीर का विकास और अधिक होगा साथ ही उग्रवादियों और आतंकवादियों पर भी लगाम लग पाएगी. पूरे देश ने फैसले का स्वागत करते हुए इसे भारत की जीत माना और खुशी का इजहार किया साथ ही एक दूसरे को बधाई भी दी.

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अलवर में जश्न

पढ़ें :जयपुर : मॉब लिंचिंग विधेयक से पहले ही उठे विरोध के स्वर, लाहोटी ने दी अर्द्ध आपातकाल की संज्ञा

अलवर के बानसूर मे जम कर मनाया गया जश्न

बानसूर कस्बे में कई जगह लड्डू और मिठाई बांटकर खुशी जताई गई. आतिशबाजी कर पटाखे भी फोड़े गए. कस्बे में सोमवार को सरपंच मोती लाल मीणा ने ग्राम पंचायत मे 11 किलो लड्डू बांटे. कुछ देर बाद ही कस्बे के कपड़े के व्यापारीयो ने गणपति प्लाजा के बाहर 5 किलो लड्डू बांटे व पटाखे फोडे. कस्बे के मुख्य बाजार में भी व्यापारियों व पुराने पुलिस थाने के सामने 5 किलो लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की और पटाखे चलाएं.

पढ़ें :सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, जयपुर सर्राफा बाजार में कीमतें 37 हजार के पार


दरअसल कश्मीर में कई सालों से लग रहा अनुच्छेद 370 व 35A धाराओं को हटाकर भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया है. उसको लेकर सोमवार को कस्बे के व्यापारी और नागरिकों में जश्न मनाया गया. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इस कदम को सहराया गया इसके साथ ही मोदी व अमित शाह के नारे लगाते हुए कहा 'मोदी है तो मुमकिन है', 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद', 'अमित शाह जिंदाबाद' के नारे लगाए. इस मौके पर सरपंच बानसूर मोतीलाल मीणा, पूर्व उपसरपंच महेश डाँ चोलिया, पीयूष बाबूजी ,लक्ष्मी नारायण सोनी, दिनेश ढाँचोलिया, रमेश सैनी महेंद्र शेखावत सुभाष यादव, हरिसिंह सैनी कृष्ण पहलवान ज्ञानचंद अग्रवाल, संतोष वर्मा, कान्हा सोनी, कैलाश शर्मा अशोक सैनी हंसराज गोलियां बिल्लू चौधरी सांवर सोनी अभय यादव भागीरथ कुमावत विक्रम गुर्जर कमलेश सैनी सहित व्यापारी भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details