राजस्थान

rajasthan

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पहुंचे बहरोड़, पूर्व मंत्री के बेटे के निधन पर जताया शोक

By

Published : Aug 31, 2019, 3:21 PM IST

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बहरोड़ पहुंचकर पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा के बेटे राजेश शर्मा के निधन पर शोक जताया. पूर्व मंत्री के बेटे पिछले एक महीने से बीमारी थे और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

CEC Sunil Arora in Alwar, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

बहरोड़ (अलवर). भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा शनिवार दोपहर बहरोड़ पहुंचे. यहां उन्होंने पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा के बेटे राजेश शर्मा के निधन पर शोक जताया और परिवार को ढांढस बंधाया. शोक जताने के बाद चुनाव आयोग अध्यक्ष सुनील अरोड़ा दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

बहरोड़ पहुंचकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा के बेटे राजेश शर्मा के निधन पर जताया शोक

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली से बहरोड़ आते वक्त बहरोड़ में एक होटल में जलपान के लिए रुके थे. यहां पर उनका जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर, उपखण्ड अधिकारी सुभाष यादव, नीमराणा एसडीएम रामसिंह राजावत, डीएसपी रामजीलाल चौधरी और होटल के मैनेजर सुदीप यादव मौजूद थे.

पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: एक अनोखा गांव...यहां हजारों सालों से बन रही हैं मिट्टी की मूर्तियां

बता दें कि डॉ. रोहिताश शर्मा के बेटे राजेश शर्मा का पिछले एक महीने से अस्पताल में बीमारी के चलते इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details