अलवर.जिले में बुधवार को एनईबी थाना क्षेत्र में एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है. जिसमें एक युवक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करते नजर आ रहा है. वहीं, वीडियो की जानकारी मिलते ही अलवर पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच पड़ताल शुरु की.
जिसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिखने वाले युवक और युवती की पहचान कर ली. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को दस्तयाब कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ने कहा कि वीडियो के आधार पर पीड़िता और आरोपी की पहचान हो गई है और उनसे बातचीत की जा रही है.