अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मचारी मोहल्ले के पास नवापुरा मोहल्ला में एक ज्वेलर्स के मकान में शुक्रवार को अज्ञात चोर ताले तोड़कर मकान से लाखों रुपए की ज्वेलरी और 60 हजार की नगदी पार कर ले गए. शाम 4 बजे नल से पानी भरने के लिए ज्वेलर्स जब घर पहुंचा तो उसको मकान के ताले टूटे हुए मिले और अलमारी के ताले टूटे मिले. साथ ही घर का सामान भी बिखरा हुआ मिला.
इसके बाद ज्वेलर त्रिभुवन ने कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस की ओर से चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
पढ़ें-भरतपुर: सब्जी व्यापारी का सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या, सड़क किनारे मिला शव
पीड़ित ज्वेलर्स त्रिभुवन ने बताया कि वह दोपहर 12 बजे मकान बंद कर गया था. उन्होंने बताया कि वह घर में अकेला रहता है और शाम 4 बजे पानी भरने के लिए घर लौटा तो सब कुछ बिखरा हुआ था. उन्होंने बताया कि उसके संदूक में रखे गहने और अलमारी में रखी नगदी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. त्रिभुवन ने बताया कि मकान के अंदर चोर बगल वाली गली से होकर छत पर आया और छत का दरवाजा तोड़कर सीढ़ियों के अंदर से मकान के अंदर घुसे, जिससे किसी को चोरी के बारे में पता नहीं लग सका.
पीड़ित ने बताया कि चोर घर में से सिलेंडर, पानी की मोटर, ज्वेलरी, 60 हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान भी ले गए हैं. उन्होंने बताया कि घर पर 2 ग्राहकों के शादी की ज्वेलरी रखी हुई थी. पीड़ित ने बताया कि मोहल्ले में नशेड़ीयों का जमावड़ा रहता है और वारदात में उनका हाथ हो सकता है.