अलवर.जिले में महिला कोच के साथ छेड़छाड़ व अभद्र भाषा में गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस को दी है. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही इस वारदात को लेकर खिलाड़ी व कोचों में खासा आक्रोश व्याप्त है.
उन्होंने कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वो लोग प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के अनुसार अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यरत एक महिला कोच के साथ गाली-गलौज करने व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कोच की ओर से कई तरह की गड़बड़ी की जा रही थी.
वहीं बिना प्रदेश प्रतिनिधि व प्रशासन को जानकारी दिए बिना कोच गुपचुप में फर्जी मुहर बनाकर एसोसिएशन के चुनाव करा रहे थे. जिसके बाद मामले में जब पूर्व खेल अधिकारी व महिला कोच ने विरोध किया तो कोच ने फोन पर उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.