भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी महिला थाने में एक गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने रिपोर्ट दी है कि उसकी सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. इसके बाद युवक से शादी का झांसा देकर उसको गुरुग्राम बुलाया. जहां पर युवक ने पीड़िता के साथ संबंध बनाए.
रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसके बाद युवक उसे लेकर भिवाड़ी पहुंचा और कुछ युवक के साथ मिलकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद पीड़िता को गुरुग्राम छोड़कर वहां से फरार हो गया. इस पर पीड़िता उस युवक को ढूढ़ने के लिए भिवाड़ी पहुंची. जब युवक नहीं मिला तब पीड़िता ने भिवाड़ी महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है.