राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में दुकानदार से ठगी का मामला, मैसेज दिखाकर 25 हजार रुपए की ठगी - Fraud incident in Alwar

अलवर के रामगढ़ में दिनदहाड़े एक ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें जनरल मर्चेंट की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से 11-11 हजार रुपए के नोटों की दो मालाओं सहित दो दूल्हों के लिए साफा, कटार और वरमाला सहित अन्य सामान लेकर मोबाइल पर फोन पे का मैसेज दिखाकर 25 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए.

alwar news, rajasthan news, अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अलवर में दुकानदार से ठगी का मामला

By

Published : Dec 11, 2020, 2:28 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े ठगी का मामला सामने आया है. जहां ठगों ने रामगढ़ कस्बा बाजार में जनरल मर्चेंट की दुकान चलाने वाले मोहन गोयल से 11-11 हजार रुपए के नोटों की दो मालाओं सहित दो दूल्हों के लिए साफा, कटार और वरमाला सहित अन्य सामान लेने के बाद मोबाइल पर फोन पे का मैसेज दिखाकर 25 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए.

अलवर में दुकानदार से ठगी का मामला

पीड़ित दुकानदार अपने साथ हुई ठगी को समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित मोहन गोयल सहित कई पड़ोसी दुकानदारों ने दोनों ठगों को कस्बे में तलाशने का पूरा प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए. साथ ही आरोपियों ने दुकानदार को जो नंबर दिया था, वह भी स्विच ऑफ कर दिया गया. पीड़ित दुकानदार ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे हुई इस घटना की लिखित रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.

दुकानदार के अनुसार दोपहर बाद करीब 3:30 बजे दो व्यक्ति उसकी दुकान पर दो दूल्हों के लिए सामान खरीदने आए. उन्होंने 11-11 हजार रुपए की दो नोटों की मालाओं सहित दो साफा, कटार और वरमाला की खरीदारी की.

पढ़ें:धौलपुर में अवैध खनन मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

जिनकी कुल कीमत 25 हजार का फोन पे से भुगतान करने की बात कही. जिस पर मोहन गोयल ने अनभिज्ञता जताई, दो ठगों ने गोयल से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की बात कही. पीड़ित ने ठगों को एसबीआई खाते का नंबर दे दिया तो ठगों ने पीड़ित का मोबाइल नंबर लेकर उस पर कुछ ही देर में 25 हजार रुपए जमा करने मैसेज डाल दिए. जिसे देखकर पीड़ित दुकानदार संतुष्ट हो गया और आरोपी सामान लेकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details