रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े ठगी का मामला सामने आया है. जहां ठगों ने रामगढ़ कस्बा बाजार में जनरल मर्चेंट की दुकान चलाने वाले मोहन गोयल से 11-11 हजार रुपए के नोटों की दो मालाओं सहित दो दूल्हों के लिए साफा, कटार और वरमाला सहित अन्य सामान लेने के बाद मोबाइल पर फोन पे का मैसेज दिखाकर 25 हजार रुपए की ठगी कर फरार हो गए.
पीड़ित दुकानदार अपने साथ हुई ठगी को समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित मोहन गोयल सहित कई पड़ोसी दुकानदारों ने दोनों ठगों को कस्बे में तलाशने का पूरा प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए. साथ ही आरोपियों ने दुकानदार को जो नंबर दिया था, वह भी स्विच ऑफ कर दिया गया. पीड़ित दुकानदार ने गुरुवार शाम करीब 4 बजे हुई इस घटना की लिखित रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई.