बहरोड़ (अलवर). संयुक्त किसान मोर्चे और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर बहरोड़ से चले हजारों किसान पिछले सात दिन से जयपुर-दिल्ली हाईवे पर शाहजहांपुर सीमा के पास बैठे हुए हैं. ये किसान दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर किसानों को सीमा पर ही रोका हुआ है.
प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा कि देश का किसानों जान चुका है कि कॉर्पोरेट-राजनेताओं के गठजोड़ और साजिशों से शिक्षा और स्वास्थ्य को व्यापार में तब्दील किया जा चुका है और अब खेती पर यह अतिक्रमण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान अपने सख्त और सशक्त विरोध से कॉर्पोरेट की ताकत का आक्रमण खेती पर नहीं होने देगा.