भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा कस्बे में पुराने बिजली घर के पास स्थित अंजुमन निजी अस्पताल में अनियमित रूप से कोरोना के मरीजों को भर्ती कर मनमाने तरीके से पैसे वसूलने के मामले में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी तथा जिला चिकित्सा अधिकारी ने मौके का मुआयना करते हुए तथ्यों के आधार पर जांच की. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल कोरोना गाइडलाइंस को पूरा कर पाने में सक्षम नहीं है. इसके बावजूद भी कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कर रहा था.
अलवर: निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों को बिना अनुमति भर्ती करने का मामला, जांच करने पहुंचे आलाधिकारी
टपूकड़ा कस्बे में पुराने बिजली घर के पास स्थित अंजुमन निजी अस्पताल में अनियमित रूप से कोरोना के मरीजों को भर्ती कर मनमाने तरीके से पैसे वसूलने के मामले में आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी तथा जिला चिकित्सा अधिकारी ने मौके का मुआयना करते हुए तथ्यों के आधार पर जांच की.
बता दें कि गत दिनों से यह अस्पताल कोरोना महामारी के मरीजों को लेकर बड़ा ही चर्चाओं में है. स्थानीय लोगों द्वारा भी चिकित्सा व एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों को शिकायत की गई थी. जिसके आधार पर अधिकारियों के एक दल ने मौके का जायजा लिया. गौरतलब है कि गत देर शाम उपखंड अधिकारी द्वारा एक नोटिस जारी करते हुए अस्पताल को चेताया कि आप कोविड नियमों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए आप कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार नहीं कर सकते व कोटे के अनुसार सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन गैस का भी विधिवत रूप से खपत नहीं कर पा रहे हैं.
ऑक्सीजन की खपत व सप्लाई में भी बड़ा फर्क देखने को मिला है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ते देख कुछ समय पूर्व अंजुमन हॉस्पिटल को सरकार द्वारा कोविड सेंटर के रूप में शामिल किया था. जिसे कोविड नियमों पर असफल पाए जाने पर सरकार ने हॉस्पिटल को अनलिंक कर दिया. अब प्रशासन का कहना है कि इसके बावजूद भी अगर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोरोना के मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन द्वारा जारी किया नोटिस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.