बहरोड़.उपखण्ड के बर्डोद सरपंच के खिलाफ सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़ करने का मामला (Allegations of document fraud on Bardod Sarpanch) बहरोड़ पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बहरोड़ थाना प्रभारी शुणी लाल ने बताया की बहरोड़ के बर्डोद सरपंच के खिलाफ कोर्ट के जरिए मामला दर्ज कराया गया है. मामला परिवादी महिपाल चौहान ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिये दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया कि बहरोड सरपंच पूजा निम्भोरीया के खिलाफ सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने 420, 467, 468, 471 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा की क्या मामला है.