राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर, महिला की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार ने बाइक (Car collided with bike rider ) सवार को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है.

Car collided with bike rider,  Car collided with bike rider in Alwar
अलवर में कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर.

By

Published : Jul 27, 2023, 6:51 PM IST

अलवर.जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के ललावंडी रोड पर चौधरी पेट्रोल पंप के पास तेज गति में आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अलवर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मां रोतानी देवी की मौत हो गई.

रामगढ़ थाना एएसआई बंशीलाल ने बताया कि ललावंडी रोड पर चौधरी पेट्रोल पंप के सामने तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार समुंदर गुर्जर और उसकी मां रोतानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. साथ ही घायलों को रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ेंः Dholpur Youths Died : शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों को कार ने मारी टक्कर, मौत

अलवर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के बेटे समुंदर ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. रामगढ़ थाना एएसआई ने बताया कि घटना ग्रस्त वाहनों को मौके से थाना परिसर में लाया गया है. इलाज के दौरान अलवर अस्पताल में रोतानी देवी की मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details