बहरोड़.दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के औधोगिक क्षेत्र के पास चलती कार में अचानक आग लग (Car caught fire on Delhi Jaipur NH near Behror) गई. गाड़ी में आग लगने की सूचना लगते ही दमकल मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन तब तक आग में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई.
Car on Fire in Behror : बहरोड़ के औधोगिक क्षेत्र के पास धू-धू कर जली कार...जानिए पूरा मामला - Car on fire in Behror
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर रविवार को बहरोड़ के औधोगिक क्षेत्र के पास चलती गाड़ी में अचानक आग लग (Car caught fire on Delhi Jaipur NH near Behror) गई. गाड़ी में आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाने के लिए दमकल बुलाई गई. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट होने के चलते लगी.
![Car on Fire in Behror : बहरोड़ के औधोगिक क्षेत्र के पास धू-धू कर जली कार...जानिए पूरा मामला Car on fire in Behror](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14919265-thumbnail-3x2-alwar.jpg)
जानकारी के अनुसार, कार सवार जयपुर से दिल्ली जा रहे थे. गाड़ी बहरोड़ के पास पहुंची तभी शॉर्ट सर्किट के कारण इंजन से धुआं निकलने लगा. चालक ने जैसे ही गाड़ी का बोनट खोला, तुरंत आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. गाड़ी चालक ने बताया की वह हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला है और गाड़ी उसके फूफा की है जो दिल्ली में सरकारी कर्मचारी हैं. वह गाड़ी जयपुर लेकर गया हुआ था. रास्ते में बहरोड़ के पास यह हादसा हो गया. मौके पर मौजूद दमकल कर्मी ने बताया कि आग की सूचना बहरोड़ थाने से मिली थी, जिस पर हम मौके पर पहुंचे और गाड़ी में लगी आग को बुझाया.