राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में लगे कैमरे...चप्पे-चप्पे पर रहेगी प्रशासन की नजर - rajasthan

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में आए दिन मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार, मरीजों से पैसे लेने, मरीजों की जेब कटने सहित कई अन्य तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से अस्पताल परिसर में 36 कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से 24 घंटे अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी.

अस्पताल में लगे कैमरे, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

By

Published : Jun 19, 2019, 6:53 PM IST

अलवर.जिले का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है. ऐसे में इस अस्पताल में आए दिन मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार, मरीजों से पैसे लेने, मरीजों की जेब कटने सहित कई अन्य तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. इनको ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अब चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी.

अस्पताल में लगे कैमरे, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

अलवर का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है. यहां इलाज के लिए प्रतिदिन 5000 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं. ऐसे में मरीजों की संख्या के हिसाब से अस्पताल में इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. आए दिन अस्पताल प्रशासन को मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने, मरीजों के साथ मारपीट करने, मरीजों की जेब कटने, डॉक्टर द्वारा इलाज नहीं करने, दवा खिड़की पर दवा नहीं मिलने और सामान चोरी सहित कई तरह की शिकायतें मिलती थी. इसलिए प्रशासन की तरफ से अस्पताल परिसर में 36 कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से 24 घंटे अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी. वहीं, ज्यादातर कैमरे प्रशासनिक भवन और कार्यालयों में लगाए गए हैं, जिससे अस्पताल के कर्मचारियों पर नजर रखी जा सके.

दरअसल, यह पहला मौका होगा जब प्रशासन की तरफ से अस्पताल में इतनी संख्या में कैमरे लगाए गए हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इन कैमरों से मरीजों को राहत मिलेगी. वहीं, अस्पताल में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. ऐसे में देखना होगा आने वाले दिनों में कैमरों का क्या प्रभाव पड़ता है और मरीजों को कितनी राहत मिलती है.

हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उनकी तरफ से कई नवाचार किए जा रहे हैं. अस्पताल भवन में मरीजों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगाए गए हैं, तो वहीं अस्पताल के सभी कर्मचारियों को आई कार्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे प्रत्येक कर्मचारी की पहचान हो सके और मरीजों को अस्पताल परिसर में घूमने के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने कहा इसके अलावा कई अन्य कार्यों पर अभी काम चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details