अलवर.जिले का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है. ऐसे में इस अस्पताल में आए दिन मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार, मरीजों से पैसे लेने, मरीजों की जेब कटने सहित कई अन्य तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. इनको ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन की तरफ से अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अब चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी.
अलवर का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा जिला अस्पताल है. यहां इलाज के लिए प्रतिदिन 5000 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं. ऐसे में मरीजों की संख्या के हिसाब से अस्पताल में इलाज के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. आए दिन अस्पताल प्रशासन को मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार करने, मरीजों के साथ मारपीट करने, मरीजों की जेब कटने, डॉक्टर द्वारा इलाज नहीं करने, दवा खिड़की पर दवा नहीं मिलने और सामान चोरी सहित कई तरह की शिकायतें मिलती थी. इसलिए प्रशासन की तरफ से अस्पताल परिसर में 36 कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से 24 घंटे अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी. वहीं, ज्यादातर कैमरे प्रशासनिक भवन और कार्यालयों में लगाए गए हैं, जिससे अस्पताल के कर्मचारियों पर नजर रखी जा सके.