अलवर. शहर में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर आ रही है. संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार गिरता जा रहा है. प्रदेश में जहां 10 फीसदी से कम संक्रमण वाले जिलों में लॉकडाउन में ढील दी जा रही है. वहीं 10 फीसदी से ऊपर संक्रमण होने के चलते रेड जोन होने के कारण अलवर में त्रिस्तरीय लॉकडाउन यथावत रहेगा. इसी क्रम में जिला प्रशासन की ओर से लगातार चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सीए फर्म को किया गया सीज बुधवार को अलवर नगर परिषद की ओर से कोरोना वायरस का उल्लंघन करने पर एक सीए फर्म को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया गया. अलग-अलग जगहों पर लोगों के 11 चालान कर 14700 का राजस्व प्राप्त किया गया है.
नगर परिषद प्रभारी उदय सिंह चौधरी ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है. लेकिन अलवर अभी रेड जोन की स्थिति में है. राज्य सरकार की ओर से आज से मॉडिफाई लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
पढ़ें:MODIFIED LOCKDOWN : अजमेर के व्यापारी और आमजन बोले बाजार खुलने के समय मे हो परिवर्तन
इसी क्रम में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर नगर परिषद की ओर से शहर के कांशीराम चौराहे पर स्थित एक सीए फर्म को 72 घंटों के लिए सीज किया गया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में 11 चालान कर 14700 का चालान काटा गया है. उदय भान सिंह ने बताया कि लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही अतिआवश्यक होने पर ही घरों से निकलने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही लोगों को होम डिलीवरी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है.