बहरोड (अलवर). शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भीलवाड़ा के रायपुर से हरिद्वार के लिए निजी बस से परिजनों की अस्थियां विसर्जन करने के लिए निकले लोग घंटों फंसे रहे. निजी बस सोमवार मध्यरात्रि को टोल प्लाजा पर पहुंची. इस दौरान चालक व परिचालक ने बस में तकनीकी खराबी (Bus full of passengers broke down on the way) आने की बात कहकर बस को टोल प्लाजा पर छोड़कर चले गए. मंगलवार दोपहर 1 बजे तक भूखे-प्यासे घूम रहे लोगों की किसी ने सुध नहीं ली. बाद में मीडियाकर्मियों की ओर से जानकारी लेने के बाद पूरी बात सामने आई. इसके बाद स्थानीय थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी टोल प्लाजा पर पहुंचे ओर सवारियों की से बातचीत करके उनके भोजन की व्यवस्था कराई.
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि सभी सवारियां अपने परिजनों की अस्थियों को हरिद्वार स्थित गंगा नदी में प्रवाहित करने निकले थे. मध्य रात्रि एक बजे शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर पहुंचने पर बस रात को खराब हो गई थी. सवारियों ने बताया कि रात को बस खराब होने के बाद चालक व परिचालक फरार हो गए. टोल एरिया में ट्रेवल्स बस को 12 घंटे तक खड़ी रहने पर टोल प्रबंधन को पूरे मामले से अवगत कराया. घंटों तक बस में मौजूद लोग खाने-पीने को तरस गए.