राजगढ़ (अलवर). अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित ढिगावड़ा गांव के बस स्टैंड पर अज्ञात चोर एक दुकान की दीवार तोड़कर करीब साठ हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए. कारोठ निवासी रविकांत शर्मा ने बताया कि उसकी ढिगावड़ा गांव के बस स्टैंड पर सरस्वती मेडिकल एवं जनरल स्टोर के नाम से दुकान है.
सोमवार को वह अपनी दुकान पर करीब 8 बजे पहुंच कर दुकान का शटर को खोला तो देखा कि दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई है. उसके बाद दुकान में लगे काउंटर के गले को देखा तो गल्ला नहीं मिला. आसपास तलाश करने पर दुकान के पीछे खाली पड़े जगह पर गल्ला मिला.