बहरोड़ (अलवर). सर्दी का मौसम शुरु होते ही इलाके में चोरियों के मामले सामने आने लगे हैं. गुरुवार देर रात चोरों ने शाहजहांपुर कस्बे के मुख्य बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार में 10 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और माल पार कर दिया.
मामले की सूचना लगते ही दुकानदार और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे. व्यापारियों ने बताया कि रात को दुकान बढ़ाकर अपने घर चले गए थे. देर रात उन्हें चोरी की जानकारी मिली. उन्होंने आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले. साथ ही दुकान के अंदर से माल सहित नकदी गायब मिली. एक साथ 10 दुकानों के ताले एक रात में टूटने से व्यापारियों ने हड़कंप मच गया. व्यापारी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाने लगे.