राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः असंतुलित होकर बुग्गा पलटा, 18 लोग घायल - राजगढ़ देवनारायण मंदिर

अलवर के राजगढ़ में देवनारायण मंदिर के समीप असंतुलित होकर सवारियों से भरा बुग्गा पलट गया. जिससे करीब 18 महिला-पुरुष घायल हो गए हैं.

Alwar news , अलवर में सड़क हादसा, राजगढ़ देवनारायण मंदिर, rajasthan news, राजगढ़ में बुग्गा पलटा, राजगढ़ सड़क हादसा
असंतुलित होकर बुग्गा पलटा

By

Published : Mar 6, 2020, 12:28 AM IST

राजगढ़ (अलवर). जिले में टहला के देवनारायण मंदिर के समीप सवारियों से भरा बुग्गा असंतुलित होकर पलट गया. बुग्गे में सवार सभी लोग रिश्तेदारी में शोक जताने जा रहे थे. हादसे में करीब 18 महिला-पुरुष घायल हो गए हैं. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है.

असंतुलित होकर बुग्गा पलटा

जहां से चार महिलाओं की हालत गंभीर होने पर चिकित्सालय से अलवर रैफर कर दिया गया है. शेष घायलों का राजगढ़ चिकित्सालय में इलाज जारी है. आसाराम ने बताया कि रैणी क्षेत्र के बहादुरपुर से टहला क्षेत्र के गढ़ राजोर रिश्तेदारी में शोक जताने के लिए जा रहे थे. वहीं देवनारायण मंदिर के समीप बुग्गा असंतुलित होकेर पलट गया. जिससे यह हादसा हो गया.

पढ़ेंःजयपुर: 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' के तहत टैंकर से तेल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की

बुग्गे में सवार चैन बाई, मोटी देवी, मनोहरी देवी, कैलाशी देवी, मानबाई, चुनना देवी, विजयलक्ष्मी, छोटी देवी, पूनी देवी, कंचन देवी, कमली देवी, लखन मीणा, नाथूराम और आसाराम सहित कई लोग घायल हो गए. जिन्हें राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया है. जहां चैन बाई, मोटी देवी, मनोहरी देवी, सोनी देवी की हालत गंभीर होने पर अलवर रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details