राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

RSS और जातिवाद के चलते भाजपा सत्ता से बाहर होगी : मायावती

अलवर में मायावती ने जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया की ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला और ना ही किसानों का कर्ज माफ हुआ.

By

Published : Apr 29, 2019, 8:16 AM IST

अलवर में मायावती ने जनसभा को संबोधित किया

अलवर.बसपा प्रत्याशी इमरान खान के समर्थन में अलवर में मायावती ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जो भी कांग्रेस ने वादे किए थे. उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है. साथ ही ये भी माया ने आरोप लगाया की ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला और ना ही किसानों का कर्ज माफ हुआ.

वहीं कांग्रेस के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के निशाने पर भाजपा आई. उन्होंने कहा इन दोनों ही पार्टियों ने केवल लोगों से झूठ बोलने का काम किया है. हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में यह देखने को मिला. कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जनता से बड़े-बड़े वादे किए. लेकिन सरकार बनने के बाद एक भी वादा पूरा नही किया. किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ, युवाओं को नौकरी नहीं मिली व युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के लिए परेशान होना पड़ रहा है. मायावती ने कहा कि बसपा स्थाई समाधान चलती है. जिससे गरीब व पिछड़ा वर्ग के लोगों को राहत मिल सकें. इसलिए केंद्र में इन दोनों ही पार्टियों को सरकार बनाने से रोकना है.

अलवर में मायावती ने जनसभा को संबोधित किया

RSS व जातिवाद के चलते भाजपा सत्ता से बाहर होगी
उन्होंने कहा कि आरएसएस व जातिवाद के चलते भाजपा को सत्ता से बाहर होना पड़ेगा. उसके बाद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौकीदार बताते हुए कहा कि चौकीदार भी चले जाएंगे. सभी चौकीदार अपनी ताकत लगा के भी भाजपा सरकार को नहीं बचा सकेंगे.

सीबीआई व ईडी का दुरुपयोग कर रही भाजपा
मायावती ने कहा कि भाजपा सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है. इसलिए इस बार कांग्रेस व भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है. मायावती ने दोनों ही पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने मीडिया के सर्वे के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details