अलवर.बसपा प्रत्याशी इमरान खान के समर्थन में अलवर में मायावती ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जो भी कांग्रेस ने वादे किए थे. उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया है. साथ ही ये भी माया ने आरोप लगाया की ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला और ना ही किसानों का कर्ज माफ हुआ.
वहीं कांग्रेस के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के निशाने पर भाजपा आई. उन्होंने कहा इन दोनों ही पार्टियों ने केवल लोगों से झूठ बोलने का काम किया है. हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में यह देखने को मिला. कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जनता से बड़े-बड़े वादे किए. लेकिन सरकार बनने के बाद एक भी वादा पूरा नही किया. किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ, युवाओं को नौकरी नहीं मिली व युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के लिए परेशान होना पड़ रहा है. मायावती ने कहा कि बसपा स्थाई समाधान चलती है. जिससे गरीब व पिछड़ा वर्ग के लोगों को राहत मिल सकें. इसलिए केंद्र में इन दोनों ही पार्टियों को सरकार बनाने से रोकना है.