अलवर. लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इमरान खान ने कहा कांग्रेस व भाजपा दोनों बड़ी पार्टी हैं. उन्होंने केवल लोगों से झूठ बोलने का काम किया है. इस बार भी जनता पर दोनों ही पार्टियों ने दो बड़े प्रत्याशी थोप दिए है. लोगों को इनसे मिलने में भी खासी परेशानी होती है.
जिले में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है. पार्टी ने पहली बार 2018 के विधानसभा चुनाव में 2 सीटें जीती थी. उसके बाद से लगातार बसपा सुप्रीमो मायावती की अलवर पर निगाहें टिकी हुई हैं. ऐसे में पार्टी अलवर में लोकसभा सीट भी जीतने का प्रयास कर रही है. बसपा से प्रत्याशी इमरान खान ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोनों ही बड़ी पार्टियां है. तो इन के प्रत्याशी भी बड़े हैं. एक तरफ बाबा है, जो एक बड़े मठ के संचालक हैं. उनसे मिलने के लिए लोगों को सात दरवाजों से गुजरना पड़ता है, तो वहीं दूसरी तरफ राजा है उनके महलों की दीवारें ऊंची हैं जनता के लिए उनसे मिलना आसान नहीं है.
ऐसे में जनता के पास केवल बीएसपी विकल्प है उन्होंने खुद को अलवर का लोकल प्रत्याशी बताते हुए कहा कि वो अलवर की जनता के लिए उनके बीच रहकर काम करेंगे. इमरान खान ने कहा कि भाजपा ने पहले भी एक बाबा को टिकट दिया था, जो जीतने के बाद जनता के बीच लौट कर नहीं आए. इसी बार भी जनता ने बाबा को वोट देने की गलती की तो उसी तरह के हालात देखने को मिलेंगे. ऐसे में देखना होगा कि अलवर की जनता किसे चुनती है.