राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छुट्टियों में घर आए BSF जवान की हार्ट अटैक से मौत, कश्मीर में था तैनात - ETVBharat

अलवर में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई. जवान छुट्टी में घर आए हुए थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया.

Alwar news, BSF Jawan dies in Alwar
अलवर में BSF जवान की हार्ट अटैक से मौत

By

Published : Oct 11, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 3:47 PM IST

अलवर. बीएसएफ में कार्यरत सुरेश कुमार नाम के एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सुरेश छुट्टी में अपने घर आए हुए थे. इसी दौरान उनके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

अलवर के खोरा मोहल्ला वार्ड नंबर 23 निवासी हेड कांस्टेबल सुरेश सैनी जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान सुरेश के पैर पर काम करते समय लोहे का एक गेट गिर गया था. डॉक्टर ने इलाज के बाद उनको आराम करने की सलाह दी थी. इसलिए वो छुट्टी बिताने अपने घर आए हुए थे.

अलवर में BSF जवान की हार्ट अटैक से मौत

यह भी पढ़ें.मोहन कंवर की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन, मंत्री शेखावत ने दी मां को मुखाग्नि

10 अक्टूबर को अचानक सुरेश के सीने में दर्द हुआ. उसने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां उनकी हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले किया. इस घटना की जानकारी बीएसएफ के जवानों को दी गई. उनके सम्मान में बीएसएफ की बटालियन की टुकड़ी जयपुर से यहां आई थी.

अलवर के तीज की शमशान में राजकीय सम्मान के साथ सुरेश चंद्र का अंतिम संस्कार हुआ. बीएसएफ के जवानों ने सुरेश को अंतिम सलामी दी. उनके शव को उनके पुत्र पवन सैनी ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर सेना के जवान पुलिस के अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 11, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details