भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में शुक्रवार को एक भाई ने बहन की हत्या कर दी. साथ ही भाई ने खुद पुलिस और अपने रिश्तेदारों को बहन की हत्या करने की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे, तो बहन घर में लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी. घटना के दिन परिवार के अन्य सदस्य पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेवाड़ी गए हुए थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मूल रूप से रेवाड़ी के खुंदरोड के रहने वाले बनवारी लाल प्रजापत अपने परिवार के साथ भिवाड़ी के सातलका क्षेत्र में रहते हैं. रेवाड़ी में उनके परिवार में कोई कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए पूरा परिवार रेवाड़ी गया हुआ था. घर पर बनवारी लाल की बेटी पूनम (22) और बेटा पवन (24) था. बनवारी लाल की दुकान पर विष्णु नाम का लड़का काम करता है. पूनम विष्णु से प्यार करती थी और शादी करना चाहती थी, लेकिन विष्णु के परिजन इस शादी से खुश नहीं थे. इसलिए उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया था.
पढ़ें-बूंदीः दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत...एक की मौत, 2 जख्मी
जानकारी के अनुसार इसके बाद पूनम की अन्य जगहों पर शादी के लिए बातचीत चल रही थी. इसी बीच गुरुवार रात विष्णु पूनम से मिलने के लिए उसके घर पर आया था, इसी दौरान पवन भी घर पर पहुंचा. विष्णु के घर आने पर उसने एतराज जताया. इसी बीच विष्णु के चले जाने पर पूनम और पवन के बीच कहासुनी हुई. इस पर पवन ने अपनी बहन का सिर जमीन पर पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी.