राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: गला काटकर महिला की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

अलवर में एक महिला के हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार थे. आरोपी ने अपनी प्रेमिका का गला काटकर मर्डर कर दिया था.

Alwar news, अलवर न्यूज
अलवर में एक महिला के हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2021, 10:26 AM IST

अलवर. विज्ञान नगर शालीमार में रहने वाली एक बंजारन महिला की हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को अलवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार चल रहा था. बातों का हत्यारा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों ने कहा आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

अलवर में एक महिला के हत्या के आरोपी गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने विज्ञान नगर शालीमार में अपनी प्रेमिका के मर्डर मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. सदर थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि पिछले साल विज्ञान नगर शालीमार में एक ताऊ देवी नाम की बंजारन महिला की हत्या का मामला सामने आया था. इसमें आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. जिसमें आरोपी मुकेश कुमार निवासी शालीमार का रहने वाला है. मुकेश ने शालीमार सोसायटी के सामने विज्ञान नगर में पहले तो ताऊ नाम की महिला को मौत के घाट उतारा. उसके बाद से यह उपचाराधीन चल रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें.ब्यूटी पार्लर में सजने के बाद लौट रही दुल्हन की कार पलटी, हादसे में एक बच्चे की मौत, 3 घायल

पुलिस ने बताया कि मुकेश और मृतक महिला का लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच कई बार अनबन भी हुई. लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बड़े ही फिल्मी अंदाज में यह पूरी घटना हुई. घटना के बाद लंबे समय तक यह पूरा मामला अलवर में चर्चा का विषय बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details