अलवर. विज्ञान नगर शालीमार में रहने वाली एक बंजारन महिला की हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को अलवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार चल रहा था. बातों का हत्यारा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ की. पुलिस अधिकारियों ने कहा आरोपी से पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
सदर थाना पुलिस ने विज्ञान नगर शालीमार में अपनी प्रेमिका के मर्डर मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. सदर थाना प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि पिछले साल विज्ञान नगर शालीमार में एक ताऊ देवी नाम की बंजारन महिला की हत्या का मामला सामने आया था. इसमें आरोपी एक साल से फरार चल रहा था. जिसमें आरोपी मुकेश कुमार निवासी शालीमार का रहने वाला है. मुकेश ने शालीमार सोसायटी के सामने विज्ञान नगर में पहले तो ताऊ नाम की महिला को मौत के घाट उतारा. उसके बाद से यह उपचाराधीन चल रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश को गिरफ्तार किया है.