अलवर.जिले में पुलिस को नकली किताबें छपवा कर बेचने की जानकारी मिली थी. इसके बाद आईपीएस अधिकारी जेस्टा मैत्री के नेतृत्व में बुधवार को अलवर के मन्नीका बड़ स्थित कई दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई. इसके बाद दुकानदारों में भगदड़ मच गई. जिसमें दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके जाने लगे.
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में भारी मात्रा में डुप्लीकेट किताबें पकड़ी और साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अलवर में नामी ब्रांड की प्रतियोगी परीक्षाओं की डुप्लीकेट पुस्तके मिल रही हैं. जिसके बाद जांच पड़ताल में कमलेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावा उनके कब्जे से कई पुस्तकें भी जब्त की गई हैं. जानकारी के मुताबिक ज्यादातर पुस्तकें प्रतियोगी परीक्षाओं की हैं. दूसरी तरफ पुस्तक विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को अपनी दुकानें बंद रखी और इसका विरोध किया. पुस्तक विक्रेता उस पूरी कार्रवाई को गलत बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन पर गलत आरोप लगाए गए है. साथ ही दुकानदारों ने अभी दुकान बंद रखने का फैसला लिया है.
पढ़ें:जयपुर: 2 थानों के बीच 9 महीनों तक उलझा रहा मामला, अब कब होगी जांच और मिलेगा न्याय
इस संबंध में दुकानदार ने एसपी से मुलाकात की और इस कार्रवाई पर विरोध जताया. दूसरी तरफ दुकानें बंद होने से लोग खासे परेशान होते नजर आए. जिसमें अब स्कूल खुल चुकी है, इसलिए बच्चों को भी किताबें और अन्य जरूरी चीजों की आवश्यकता होती है. अलवर में मन्नी का बड़ सहित कई पुस्तक बाजार है, सभी जगहों पर सन्नाटा गुरुवार को पसरा रहा.