राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे लक्ष्मणगढ़, हॉलीवुड स्टार Jeremy Renner के साथ कर रहे शूटिंग - Rajasthan Hindi News

अलवर का लक्ष्मणगढ़ इन दिनों पूरे देश में चर्चा में बना हुआ है. दो दिनों से हॉलीवुड की फेमस फिल्म सीरीज एवेंजर्स के सुपर हीरो हॉकआई (जेरेमी रेनर) शूटिंग कर रहे हैं. बुधवार को बॉलीवुड के अभिनेता सितारे अनिल कपूर भी उनके साथ शूटिंग करने के लिए (Bollywood Actor Anil Kapoor Arrives in Laxmangarh) लक्ष्मणगढ़ पहुंचे. अनिल कपूर को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ रही है.

Bollywood Actor Anil Kapoor Arrives in Laxmangarh
फिल्म अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे लक्ष्मणगढ़

By

Published : May 18, 2022, 5:28 PM IST

अलवर.लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कुछ गांवों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है. जिसे लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पानी पर एक शॉर्ट फिल्म तैयार की जा रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी शूटिंग करने के लिए (Short Film Shooting in Laxmangarh) बुधवार को लक्ष्मणगढ़ पहुंचे. अनिल कपूर को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में फैन अपने हीरो को देखने के लिए लक्ष्मणगढ़ पहुंच रहे हैं.

पुलिस की तरफ से भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड और हॉलीवुड तक अलवर पहुंचा है. वहीं, एक बार फिर से अलवर पूरी दुनिया में छाया हुआ है. कुछ समय पहले आस्ट्रेलिया के एक एनजीओ ने अलवर के आस-पास के गांवों में पानी को लेकर सर्वे किया था. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांवों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा मिली. इसलिए पानी की जागरूकता को लेकर एक शॉर्ट फिल्म बनाई जा रही है, जिसकी इन दिनों शूटिंग चल रही है.

फिल्म अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे लक्ष्मणगढ़...

इसी को लेकर (Jeremy Renner shooting in Alwar) 7 दिनों से 'हॉकआई' इंडिया में हैं. ग्रामीणों ने कहा कि शूटिंग के बीच जब भी फिल्मी सितारों को समय मिला है तो वो बच्चों के साथ मस्ती करते हैं. एनजीओ लक्ष्मणगढ़, बडौदाकान, खेड़ली के 5 स्कूलों में फ्लोराइड मुक्त पानी का इंतजाम भी करने लगे हैं. इन पांचों स्कूलों में 80-80 लाख रुपये की मशीन लगेंगी. संस्था की ओर से 9 हजार लीटर टंकी का भी निर्माण करवाया जाएगा. इससे बच्चों को शुद्ध पानी मिलेगा.

पढ़ें :राजस्थान में हॉलीवुड के सुपर हीरो, मैदान में लगाए चौके-छक्के...इंस्टा पर लिखा- भारत को जी रहा हूं

ABOUT THE AUTHOR

...view details