अलवर.अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मोरी फाटक के पास रास्ता क्रॉस करते समय तेज गति में आ रही कार ने आईटीआई की परीक्षा देकर आ रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. छात्रों को आसपास के लोगों द्वारा अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी. लेकिन एक छात्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस द्वारा वाहन को जप्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है.
अरावली विहार थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया, नरेश मीणा पुत्र गमशीराम मीणा निवासी दुब्बी भरेडा कोठी नारायणपुर राजगढ़ का रहने वाला था. अलवर में रहकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. अलवर में रूपबास में 1 साल से किराए का कमरा लेकर पढाई कर रहा था. मृतक नरेश मीणा अपने साथी के साथ आईटीआई कॉलेज में पेपर देकर वापस अपने रूपबास स्थित कमरे पर पैदल लौट रहा था. तभी नरेश मीणा और उसके साथी को काली मोरी फाटक के समीप तेज गति में आ रही कारण टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.