बानसूर (अलवर).क्षेत्र में एक बोलेरो ने स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में (two women died in road accident) स्कूटी सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को बानसूर सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत सीएचसी पहुंचकर मृतक महिलाओं के परिजनों को ढांढस बंधाई.
बोलेरो ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो महिलाओं की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज
अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम (two women died in road accident) एक बोलेरो ने स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई.
हरसोरा थाना पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना मल्लूवास कट के पास हुआ है. स्कूटी सवार महिलाएं अपने गांव मल्लूवास जा रही थी. तभी एक बोलेरो ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे दोनों महिलाओं की मौत हो गई. हादसे के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने उप जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक महिलाओं के परिजनों को ढांढस बंधाया. मृतक महिलाओं के नाम ममता देवी पत्नी शेर सिंह व सरती पत्नी सूरजभान है. बताया जा रहा है कि मृतक महिला सरती अपने बहन के ससुराल मल्लूवास मिलने आई थी. वह अपनी बहन की लड़की ममता के साथ स्कूटी से काम के लिए निकली थी. घर वापस आते समय हुआ हादसा हुआ है. बता दें कि बानसूर क्षेत्र में एक दिन पहले हुए सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई थी.
पढ़ेंः Accident in Alwar: बाइक और जीप के बीच टक्कर, दो सगे भाइयों समेत चार की मौत